Congress Crisis : Balasaheb Thorat और Shakti Singh Gohil ने की इस्तीफे की पेशकश | वनइंडिया हिंदी

2021-01-05 369

The Congress is not taking the name of ending political crisis. Responsible leaders are losing their responsibility. In-charge of Maharashtra and Bihar have submitted their resignation. Bihar Congress in-charge and MP Shakti Singh Gohil has offered his resignation to the high command. He told in a tweet that he wants to be free from Bihar due to his health reasons. Apart from this, Maharashtra Congress President Balasaheb Thorat has offered to step down the post of state president by meeting organization general secretary KC Venugopal.

कांग्रेस में राजनीतिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिम्मेदार नेता अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है. महाराष्ट्र औऱ बिहार के प्रभारी ने इस्तीफे की पेश केश की है.बिहार कांग्रेस प्रभारी और सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने आलाकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वो अपने स्वास्थ्य कारणों के कारण बिहार के प्रभार से मुक्त होना चाहते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मिलकर प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़न की पेशकश कर दी है.

#ShaktiSinghGohil #BalasahebThorat #oneindiahindi